पवन साय की गाड़ी पर कल रायपुर में हमला, भाजपा नेताओं के उड़े होश वहीं कांग्रेस ने कसा तंज। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा पवन साय के कुशलता की कामना इस सरकार में करता हूं वहीं कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना में भाजपा की अंतर्कलह की बात पोस्ट कर डाली। जगह जगह सरकार बिकवा रही शराब,आखि़र पुलिस वाले भी क्या करें?
छत्तीसगढ़ में कल रात प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की कार पर कल गमला और ईंट से हमला कर दिया गया। रिपोर्ट आलोक शुक्ल। अब ये बात जैसे ही जंगल…

