छत्तीसगढ़ में कल रात प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की कार पर कल गमला और ईंट से हमला कर दिया गया।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

अब ये बात जैसे ही जंगल में आग की तरह फैली वैसे ही भाजपा के नेताओं के होश तो उड़े ही साथ ही साथ प्रशासन के हाथ पांव भी फूल गए।

क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार में सबसे बड़ी शक्ति का केंद्र पवन साय हैं और कई सत्ताधीश इनके आगे नतमस्तक रहते हैं।

अब ये बात गलियारों से निकल कर कांग्रेस के कार्यालय भी पहुँच गई जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बकायदा पोस्ट किया कि कहीं ये भाजपा की अंतर्कलह तो नहीं वहीं कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तो भाजपा सरकार पर ही सवाल खड़े कर पवन साय के कुशलता की कामना कर पूरी भाजपा पर कड़ा कटाक्ष कर दिया।

वहीं अब बात सामने आ रही है कि किसी पुलिस वाले ने नशे में इनकी कार पर गमला फेंका है। बहरहाल पवन साय को भी ये बात अब अच्छे से समझ आ गई होगी कि शराब से राजस्व बढ़ाने के चक्कर में इनकी ही सरकार जिस तरह जगह जगह शराब दुकान खोल रही है उससे तो ये सब होना ही है। जब सरकार की नीतियां ही ख़राब हों तो पुलिस को भी दोष देना कतई ठीक नहीं क्योंकि पुलिस तो बोल नहीं रही  हर जगह शराब दुकान खोलने के लिए।

अब देखना ये है कि जब नशे का कहर का शिकार होने से बाल बाल बचे छत्तीसगढ़ के सबसे पावरफुल व्यक्ति प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय इससे कुछ सबक लेते हैं या इस बात को भी आयाराम गयाराम कर देते हैं।

By admin

You missed