अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका को बेहतर इलाज के लिए एम्स रायपुर शिफ्ट किया गया है।


भिलाईनगर, 03 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई को आज रुटीन चेकअप के लिए उन्हें दोपहर रायपुर एम्स लाकर भर्ती किया गया। उनके साथ डा शिखर अग्रवाल और स्टाफ भी पहुंचा है। तीन दिन पहले रायपुर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर तीजन बाई से चर्चा की थी।
प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हुई है। सरकार की ओर से आज उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रायपुर में एडमिट कराया गया।
भिलाई से रायपुर शिफ्ट करने वाली टीम में डा शिखर अग्रवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई के साथ 3, स्टाफ नर्स खुशबू वर्मा, स्वास्थ्य संयोजक संजय सेन वार्ड वाय हिमांशु सूर्यवंशी ओर 108 की ईएमटी किरण उपस्थित रहे। रायपुर एम्स में तीजन बाई के रुटीन चेकअप के साथ-साथ उच्च जांच भी की जाएगी।
