आज मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 47 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है। दूसरी ओर चेन्नई एयरपोर्ट में कस्टम विभाग ने वन्य जीव की तस्करी के चौंकाने वाले तरीके का पर्दाफाश किया है।

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर वन्य जीव की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है।

रिपोर्ट: अरविंद दुबे,मुंबई।

चेन्नई कस्टम्स ने वन्यजीव तस्करी का किया पर्दाफाश

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग ने एक भारतीय यात्री को मलेशिया के कुआलालंपुर से इंडिगो फ्लाइट (6E-1032) से आने पर वन्यजीव तस्करी के शक में रोका। जांच के दौरान उसके चेक-इन ट्रॉली बैग से 10 बाली मयना (Bali Myna – Leucopsar rothschildi) बरामद की गईं, जिन्हें प्लास्टिक की छिद्रयुक्त थैलियों में छिपाकर लाया जा रहा था।

इन विदेशी पक्षियों का आयात बिना वैध अनुमति के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, कस्टम्स अधिनियम, 1962, और CITES (अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव व्यापार संधि) के नियमों के तहत प्रतिबंधित है।

जानवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एनिमल क्वारंटाइन अधिकारी के आदेश पर सभी पक्षियों को वापस कुआलालंपुर भेज दिया गया।

कस्टम्स अधिकारियों ने यात्री और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जो उसके साथ यात्रा कर रहे थे। तीनों को कस्टम्स अधिनियम, 1962 एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गिरफ्तार कर माननीय विशेष कस्टम्स न्यायालय के मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लोकेशन: मुंबई

केंद्रीय जांच एजेंसी DRI ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 47 करोड़ की ड्रग्स जब्त की.

5 आरोपियों को गिरफ्तार किया…. विस्तार से हो रही है पूछताछ

4.70 किलोग्राम कोकेन ड्रग्स मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कॉफी का पैकेट में छुपा कर लाए गए थे.

2 यात्रियों समेत ड्रग्स को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे लोगो को भी DRI ने गिरफ्तार किया है।

किस तरह हुई ये कार्यवाही इसके बारे में भी संवाददाता अरविंद दुबे ने पूरी पड़ताल कर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय ( Directorate of Revenue Intelligence) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुंबई एयरपोर्ट से करीब 47 करोड़ रूपये का ड्रग्स को जब्त करते हुए कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जांच एजेंसी राजस्व खुफिया निदेशालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक ये कार्रवाई एयरपोर्ट पर अधिकारियों की सतर्कता और पर्सन टू पर्सन के बॉडी मूवमेंट सहित उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के दौरान दो संदिग्ध यात्रियों रडार पर आए और जब उन पर नजर रखी जा रही थी, उसी दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए जब उनके सारे समानों को ध्यान से चेक किया गया तब ये पाया गया कि उन्होंने कॉफी के पैकेट में नशे का सामान छुपाकर रखा था । कॉफी के पैकेट में करीब 4.70 ग्राम कोकीन को छुपाकर तस्करी की जा रही थी। उसके बाद उन दोनों यात्रियों को तत्काल प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया और विस्तार से पूछताछ की गई। उन दोनों से हुई पूछताछ के दौरान उसके तीन अन्य सहयोगियों का नाम भी पता चला ,जिसके बाद आगे की कार्रवाई को बढ़ाते हुए उन पांचों आरोपियों को पूछताछ के बाद तमाम सबूतों और इलेक्ट्रोनिक एविडेंस के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अब इस मामले में विस्तार से तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ाया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed