शराब घोटाले में फंसे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुसीबत दिनों दिन बढ़ रही है। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चैतन्य बघेल के विरुद्ध चार्ज शीट दायर कर दी है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

* प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के खिलाफ शराब घोटाले में शिकायत दर्ज की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हज़ारों करोड़ के शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल इस समय जेल में ही हैं जबकि कई और भी इस मामले में जेल जा चुके हैं।
