मैनपाट में बच्चियों को बहलाकर चर्च ले जाने वाली महिला का वीडियो।धर्मांतरण के लिए Mind Wash का Game बड़ी समस्या। ये ख़बर कल हमने दोपहर चलाई जिस पर कार्यवाही हुई है और महिला पर कमलेश्वरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।।

मैनपाट में महिला छोटी नाबालिग बच्चियों को चर्च ले जा रही थी। बच्चियों के परिजनों ने इस मामले में शिकायत भी की कुछ युवकों ने इस गम्भीर मामले का वीडियो बनाया था जिसे हमने पहल पर कल दिखाया था उस लिंक पर आप ये पूरी ख़बर देख सकते हैं।


मैनपाट में छोटी बच्चियों को बहलाकर चर्च ले जाने वाली महिला का वीडियो।धर्मांतरण के लिए लगातार सक्रिय हो रहे लोग।

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बहुत बहुत खतरनाक रूप ले चुका है बस्तर के बाद सरगुजा संभाग में भी ये तेजी से पैर पसार रहा है।
ये वीडियो मैनपाट के युवकों ने बनाया है जो बहुत ही गम्भीर मामला है।


मैनपाट में छोटी बच्चियों को बहलाकर चर्च ले जाने वाली महिला का वीडियो।धर्मांतरण के लिए लगातार सक्रिय हो रहे लोग।

बताया जा रहा है कि माझी जनजाति की महिला आरती मांझी जो ईसाई बन चुकी है अपने आसपास के बच्चों को भी इस धर्म के लिए लगातार आकर्षित कर रही थी और कल जब ये बच्चियों को चर्च ले जा रही थी तभी कुछ युवकों ने उसका वीडियो बनाया। बच्चियों के परिजनों ने भी इस महिला के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई जिस पर एफआईआर दर्ज हो गई है।

गौरतलब है कि सरगुजा संभाग में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा बनता रहा है और आश्चर्य कि राज्य में भाजपा की सरकार रहने के बाद भी इस तरह की गतिविधि बेरोकटोक जारी हैं इससे सरगुजा में भाजपा के संगठन पर भी और प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

By admin

You missed