मंत्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराएं 8 वीं पास को मंत्री का निज सहायक नहीं बना सकते। मंत्री राजेश अग्रवाल ने तबरेज आलम को निज सहायक बनाने के लिए नोट शीट प्रेषित की थी, जिसे अस्वीकार कर दिया साथ ही मंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी गई कि न्यूनतम योग्यता हायर सेकेंडरी है। पत्र की कॉपी पहल पर। विधायक रहते पद्मश्री की अनुशंसा का किस्सा भी याद आ गया।
गैर शासकीय व्यक्ति की निजी स्थापना में निजी सहायक के रूप में नियुक्त करने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति एवं धर्मस्य मंत्री अंबिकापुर के विधायक और वर्तमान भाजपा सरकार में…

