सरगुजा में पीछे खूबसूरत प्रकृति,मैदान में भारी संख्या में गांव वाले और हैलमेट व जैकेट में एसपी के पीछे खड़े कलेक्टर। ग्रामीणों ने साफ कहा मर जायेंगे लेकिन एल्यूमिनियम प्लांट नहीं लगने देंगे।उद्योगपति की मंशा पर उठ रहे सवाल,प्रशासन की कछुआ चाल पर कई गांव वाले बेहाल।देखिए वीडियो और तस्वीरें समेत समाचार’पहल’ पर।
पीछे बैकग्राउंड में खूबसूरत प्रकृति,मैदान में आक्रोशित ग्रामीण और ज़िले की एसपी के पीछे सहमे से कलेक्टर सरगुजा।जी हां ये तस्वीर सरगुजा ज़िले की हैं।तस्वीर देखकर तो ये लगता है…