ED की छत्तीसगढ़ समेत कई जगह मेडिकल कॉलेज घोटाले में बड़ी रेड। रायपुर में कई लोगों के यहां छापा।

प्रवर्तन निदेशालय (ED)
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली सहित कुल 15 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई

तलाशी जिन स्थानों पर की गई है, उनमें कई राज्यों में स्थित 07 मेडिकल कॉलेजों के परिसरों के अलावा FIR में नामित कुछ निजी व्यक्तियों के आवास और कार्यालय भी शामिल हैं।

आरोप है कि मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारी कॉलेजों से जुड़े प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्तियों और बिचौलियों को उपलब्ध कराई गई, जिससे वे निरीक्षण मानकों में हेरफेर कर सकें और मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक कोर्स संचालित करने की अनुमति प्राप्त कर सकें।

तलाशी जिन स्थानों पर की गई है, उनमें कई राज्यों में स्थित 07 मेडिकल कॉलेजों के परिसरों के अलावा FIR में नामित कुछ निजी व्यक्तियों के आवास और कार्यालय भी शामिल हैं।CBI द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक आरोपित व्यक्तियों के नाम :

  1. रावापुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च (SRIMSR), रायपुर, छत्तीसगढ़
  2. रवि शंकर जी महाराज, चेयरमैन, श्री रावापुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च (SRIMSR), रायपुर, छत्तीसगढ़
  3. अतुल कुमार तिवारी, निदेशक, श्री रावापुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च, नवा रायपुर, छत्तीसगढ
  4. डॉ. अतिन कुंडू, (पुत्र श्री एन.के. कुंडू), श्री रावापुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च, नवा रायपुर
  5. लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, अकाउंटेंट, श्री रावापुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च, नवा रायपुर
  6. संजय शुक्ला (पुत्र श्री कृपा शंकर शुक्ला), श्री रावापुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च, नवा रायपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed