पहल का खुलासा पूरे दस्तावेजों के साथ-खाद्य मंत्री के निजी कार्यालय में काम के लिए रखे गए सहायक शिक्षक ने सरगुजा के बतौली विकास खंड में गोचर भूमि अपने नाम करा ली।यही नहीं इसमें धान को उगाकर बेचकर रूपए भी ले लिए। पूरे प्रमाणित दस्तावेज के साथ ये ख़बर ‘पहल’ पर।एसडीएम का गोलमोल जवाब।मामला दबाने का प्रयास जिम्मेदारों के द्वारा।
सरगुजा ज़िले में प्रशासन किस तरह चल रहा है इसका प्रमाण देख आप सब भी चौंक जायेंगे। ज़िले में सरकारी ज़मीन को हथियाने का खुला खेल राजस्व अमले के संरक्षण…