राजकीय सम्मान की जगह सादगी से हुआ अंतिम संस्कार। जनसंघ से संघ तक निष्काम कर्म योगी की तरह काम कर छत्तीसगढ़ के रोशन लाल अग्रवाल ने अंबिकापुर में ली अंतिम सांस। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी थे इनकी प्रतिभा के कायल। एस पी सरगुजा ने कहा सूचना न मिल पाना दुखद,मैं स्वयं जाऊंगा।
अविभाजित मध्य प्रदेश के समय छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में 70 के दशक से हरियाणा से आए रोशन लाल अग्रवाल ने जनसंघ से जुड़कर पूरे सरगुजा संभाग में निस्वार्थ सेवा भाव…