
अंबिकापुर में एक ऐसा घटना हुई है जिससे पूरे कानून व्यवस्था में ही प्रश्न खड़ा कर दिया है।
एक छोटी सी बात पर पुलिस के आरक्षक ने वकील के बेटे को पीटना शुरू कर दिया और तो और जब इसकी ख़बर बेटे राहुल तिवारी ने अपने पिता राजेश तिवारी को दी तो वो भी बदहवास हो घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन पुलिस के प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप ने इनसे भी मारपीट कर दी जिससे वो चोटिल हो गए इनके साथ आई इनकी पत्नी से भी प्रधान आरक्षक और उसके भाई ने धक्का मुक्की कर डाली।
घटना से भयभीत वकील ने FIR की लेकिन अभी तक संतोष कश्यप को सिर्फ लाईन अटैच किया गया है जिससे कई लोग आक्रोश में हैं और कह रहे हैं कि मवाली, गुंडों और मनचलों को तो पुलिस पीट नहीं रही उन पर पुलिस का कोई वश नहीं है इसके उल्टे सीधे सरल व्यक्ति के साथ खुलकर गुंडागर्दी कर रही है।
पहल ने इस मामले पर एस पी राजेश अग्रवाल से बात की है जिस पर उन्होंने और कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जब उनसे पूछा कि लाईन अटैच कर क्या पुलिस इस मामले को दबा तो नहीं रही ऐसे प्रधान आरक्षक को कड़ा दंड क्यों नहीं इस पर उन्होंने कहा है कि मामला गंभीर है हम कड़ी कार्यवाही करने जा रहे हैं।




एफ आई आर की कॉपी।
