नारायणपुर में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं में रोष,कलेक्टर और अधिकारियों की कार्यशैली पर भड़के। विष्णु देव साय को लिखा कड़ी भाषा में पत्र, सामूहिक इस्तीफ़ा देने की बात। वन मंत्री के क्षेत्र में भाजपाई ही नाराज़। पत्र की कॉपी पहल पर।
बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में आज का घटनाक्रम रायपुर के राजनैतिक गलियारों में भी गूंज रहा है।नगर पालिका/जनपद पंचायत/जिला पंचायत/के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/और निर्वाचित पार्षद/निर्वाचित जनपद सदस्य/निर्वाचित…