Latest Post

मैनपाट में पूरी सरकार वहीं अम्बिकापुर की सड़कों पर आमजन की रेणुकूट अम्बिकापुर रेल लाइन की हुंकार। सवाल ये कि आमजन के इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए सभी दल के लोग और भाजपाई भी निकले? आखिर इस पर चिंतन क्यों नहीं। मैनपाट में आज सुबह योग करते दिखे भाजपा के दिग्गज। आज प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन शिवराज सिंह चौहान और विनोद तावड़े की मौजूदगी से मैनपाट में चिंतन। मैनपाट में भाजपा के सांसदों, विधायकों के मोबाइल बाहर रखवा दिए गए इसके बाद प्रशिक्षण वर्ग में भेजा। नड्डा ने कहा “नेता बनिए राजा बनने की कोशिश मत करिए।” छत्तीसगढ़ में 29 आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने विशेष न्यायालय में चालान पेश किया। पूरे नाम पहल पर। मैनपाट में ढाई दिन शराब दुकान बंद, कलेक्टर सरगुजा का अजीबोगरीब आदेश “अति विशिष्ट गणमान्य अतिथियों के आगमन पर कानून व्यवस्था और लोक शांति को देखते हुए 7,8 जुलाई को पूरे दिन व 9 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है” ये आदेश अब भाजपा सरकार की किरकिरी करा रहा है आमजन समेत कांग्रेस भी इस पर प्रश्न उठा रही है।

तस्वीरें भी बयां करती हैं राजनैतिक दिग्गजों समेत पार्टी का भी भविष्य ।

अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर रखना एक स्टेटस सिम्बल बन गया है। इसी तर्ज पर आज कई लोग राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ…

क्या छत्तीसगढ में मृतप्राय भाजपा के लिए संजीवनी बनकर आए हैं अजय जमवाल?

तीन बार लगातार छत्तीसगढ में राज करने वाली भाजपा के लिए पिछले विधान सभा चुनाव की करारी हार का दंश देश भर में तेजी से पैर पसार रही भाजपा के…

You missed