हरियाणा में ASI ने की गोली मारकर आत्महत्या।

रोहतक , हरियाणा से एक बड़ी खबर

दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप और उसके बाद हरियाणा पुलिस के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने किया सुसाइड,खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।

तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ कर गया

आईपीएस वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक सिपाही संदीप के आरोप के मुताबिक — भ्रष्टाचारी IPS अफसर था वाई पूरन कुमार,उसके खिलाफ बहुत से सबूत मौजूद …. IPS पूरण कुमार ने अपनी गिरफ्तारी के डर से किया था सुसाइड…जातिवाद का सहारा लेकर किया सिस्टम को हाईजैक।

आत्महत्या करने से पहले ASI संदीप ने वीडियो बनाकर रखा अपनी बात — मैं अपनी शहादत देकर कर रहा हूं जांच की मांग,इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।

By admin

You missed