Breaking news

बिहार के लिए NDA गंठबंधन द्वारा तय सीटों की संख्या

BJP – 101
JDU – 101
LJP (R) – 29
RLM – 06
HAM – 06
वहीं पप्पू यादव ने ये सीट निर्धारित होने के तुरंत बाद एक बड़ा बयान दिया है।

संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया

नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु

मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा

BJP 101 सीट और बीजेपी की H टीम
मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट
पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई

अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी
JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश
करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और
दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ
अपना अधिकार सम्मान बचाओ!

Big Political Devlopment for tomorrow:

लालू यादव, तेजस्वी यादव हाजिर हों….

सीबीआई कोर्ट पर कल टिकी होंगी लालू यादव परिवार की निगाहें

सोमवार को रेलवे टेंडर घोटाला मामले में कोर्ट सुना सकता है बड़ा फैसला

दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद होंगे लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य आरोपी

Case Details:

IRCTC यानी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में कथित आरोपी लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपी 13 अक्टूबर को राऊज एवेन्यु कोर्ट में पेश होंगे।

स्पेशल जज विशाल गोगने सभी आरोपियों की मौजूदगी में 13 अक्टूबर को आरोप तय करने को लेकर फैसला सुनाएगा।।इस मामले में आरोपियों में आईआरसीटीसी के पूर्व ग्रुप जनरल मैनेजर वीके अस्थाना, आर के गोयल, सुजाता होटल्स के निदेशक विजय कोचर और विनय कोचर भी शामिल है। मामले की कुछ समय पहले हुई पिछली सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कहा था कि– उनके खिलाफ सीबीआई के पास पर्याप्त सबूत नही है और उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

जबकि सीबीआई ने 28 फरवरी को अदालत में कहा था कि — उसके पास अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। कोर्ट इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

By admin

You missed