Income Tax Breaking Details and Rajasthan/Gujarat/Madhyapradesh/Delhi/UP Details:

इनकम टैक्स विभाग द्वारा 40 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई

आज राजस्थान के जयपुर, उदयपुर सहित राजधानी दिल्ली , उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुड़गांव, गुजरात में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुरु है।

इनकम टैक्स विभाग के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक राजस्थान की टीम द्वारा रेलवे और नेशनल हाईवे से जुड़े रोड सहित अन्य टेंडर लेने वाले एक चर्चित कारोबारी के यहां कर रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई। इनकम टैक्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक – जयपुर के श्यामनगर स्थित ग्लोबल बिल्डस्टेट नाम की कंपनी और कंपनी से जुड़े उसके कई निदेशकों के खिलाफ की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।आरोपी कंपनी है शेयर मार्केट में भी लिस्टेड वहीं सूत्र के मुताबिक कंपनी का है करीब 8000 करोड़ का सालाना टर्न ओवर का कारोबार।इस कंपनी के खिलाफ साल 2022 में भी जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा की गई थी कार्रवाई। टेंडर लेने वाली कंपनी से जुड़े कई सब कॉन्ट्रेक्टर भी आए हैं इनकम टैक्स के रडार पर ,जिसके खिलाफ चल रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

By admin

You missed