
शाहरुख के बेटे आर्यन खान के और IRS अधिकारी का नया विवाद।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन के वेब सीरीज को लेकर IRS समीर वानखेड़े द्वारा दायर किया गया याचिका
बॉलीवुड के विवादों पर नया बवाल अब बना है चर्चा का केंद्र
IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल किया मानहानि मुकदमा
IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है।
समीर वानखेड़े द्वारा दायर अर्जी में कहा गया – आर्यन का नया शो नशा-निरोधी एजेंसियों को नकारात्मक रूप में दिखाता है।
समीर वानखेड़े के मुताबिक — ये वेब सीरीज श्रृंखला मेरी छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश है।
कुछ सालों पहले IRS अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा ही गिरफ्तार किया गया था आर्यन खान को जिसकी खूब चर्चा हुई थी।
केंद्रीय जांच एजेंसी NCB द्वारा आर्यन खान की गिरफ्तारी का मसला पूरे बॉलीवुड से लेकर देश में चर्चा का विषय बन गया था। अब ये मामला भी सुर्ख़ियों में रहेगा ये तय है।
