
BSF जवान की वतन वापसी
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
22 अप्रैल को आतंकी हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पीके साहू को लिया था हिरासत में लिया था हिरासत में 20 दिन के बाद आखिरकार भारत लौटे पीके साहू … पी के साहू को रिहा करवाने के लिए बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से कई बार पाक रेंजर्स के साथ की गई थी फ्लैग मीटिंगसीमा सुरक्षा बल का जवान पी के साहू लौटे पाकिस्तान से भारत की सीमा में।अटारी बॉर्डर से बाघा बॉर्डर के माध्यम से लौटे BSF जवान पी के साहू। पश्चिम बंगाल मूल के रहने वाले हैं पी के साहू 20 दिन के बाद दुश्मन के कब्जे में बीएसएफ जवान पीके साहू को पाकिस्तान ने किया रिहा … दोनों देशों के बीच तनाव के बाद अब युद्ध विराम भी हो गया है ,उसके बाद BSF जवान को किया रिहा।