
लश्कर का आतंकी मुदस्सर खान और मसूद अजहर का भाई जैश का टाप कमांडर हाफिज जमील भी भारत की कार्रवाई में मारा गया है।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
बीएसएफ की 7 मई की कार्रवाई में मुदस्सर की मौत की ख़बर है वहीं आतंकी कैंप में सर्जिकल स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर हाफिज जमील भी मारा गया है वहीं पाकिस्तान के 7 एअरबेस भारत ने तबाह किए।
मई को भारतीय स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की हुई पहचान, आई सूची.
7 मई 2025 को भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सफल सैन्य स्ट्राइक #OperationSindoor में कई वांछित और खतरनाक आतंकवादी ढेर हुए. इनमें पाकिस्तान के आतंकी ढांचे से गहराई से जुड़े टॉप कमांडर शामिल थे:
1) Mudassar Khadian Khas (अबू जुनदल) (लश्कर-ए-तैयबा)
2) हाफिज मुहम्मद जमी़ल (जैश-ए-मोहम्मद)
3) मोहम्मद यूसुफ अज़हर (उस्ताद जी) (जैश-ए-मोहम्मद) IC -814 कंधार
4) खालिद (अबू आक़ाशा) (लश्कर-ए-तैयबा)
5) मुहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)