लश्कर का आतंकी मुदस्सर खान और मसूद अजहर का भाई जैश का टाप कमांडर हाफिज जमील भी भारत की कार्रवाई में मारा गया है।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
बीएसएफ की 7 मई की कार्रवाई में मुदस्सर की मौत की ख़बर है वहीं आतंकी कैंप में सर्जिकल स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर हाफिज जमील भी मारा गया है वहीं पाकिस्तान के 7 एअरबेस भारत ने तबाह किए।

बीएसएफ की 7 मई की कार्रवाई में 7,बड़े आतंकी मार गिराए गए हैं।
भारत अब तक पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिरा चुका है और पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।भारत की सर्जिकल स्ट्राइक में कई कुख्यात आतंकी मारे जा चुके हैं।

मई को भारतीय स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की हुई पहचान, आई सूची.

7 मई 2025 को भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सफल सैन्य स्ट्राइक #OperationSindoor में कई वांछित और खतरनाक आतंकवादी ढेर हुए. इनमें पाकिस्तान के आतंकी ढांचे से गहराई से जुड़े टॉप कमांडर शामिल थे:

1) Mudassar Khadian Khas (अबू जुनदल) (लश्कर-ए-तैयबा)
2) हाफिज मुहम्मद जमी़ल (जैश-ए-मोहम्मद)
3) मोहम्मद यूसुफ अज़हर (उस्ताद जी) (जैश-ए-मोहम्मद) IC -814 कंधार
4) खालिद (अबू आक़ाशा) (लश्कर-ए-तैयबा)
5) मुहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed