नंद कुमार साय थामेंगे कांग्रेस का हाथ इसके प्रबल आसार।कांग्रेस के कद्दावर मंत्री ने नाम न छापने की शर्त पर ‘पहल’ को बताया।नंदकुमार साय का बंगला कांग्रेस ने रायपुर में खाली नहीं कराया जबकि राहुल गांधी का सरकारी आवास पद जाने के बाद ही खाली कराया था। छोटी बात छत्तीसगढ भाजपा का संगठन नहीं समझ पाया? मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के दिन ही भाजपा को कांग्रेस ने दे दिया अप्रत्यक्ष तौर पर बड़ा झटका।
ब्रेकिंग न्यूज़-कल शाम से लेकर आज सुबह तक जिसमें भाजपा के लिए बीती रात जो बहुत भारी रही इसकी पूरी जानकारी काफी चौंकाने वाली है।जैसे ही छत्तीसगढ में भाजपा के…