छत्तीसगढ में न्यूजीलैंड की फ़िल्म की शूटिंग। विदेशी हीरोइन साड़ी में,विदेश के कलाकारों ने खाया भारतीय व्यंजन स्थानीय लोगों के घरों में।फ़िल्म,संस्कृति व पर्यटन सलाहकार गौरव द्विवेदी की ‘पहल’ रंग ला रही है।’पहल’ को कई जानकारी दी राज्य के मीडिया सलाहकार गौरव द्विवेदी ने।वीडियो व तस्वीरों के साथ देखिए ये सकारात्मक समाचार।
छत्तीसगढ के रायपुर के पास चंद्रखुरी में मां कौशल्या के मंदिर में शूट हुई न्यूजीलैंड की फ़िल्म। विदेशी हीरोइन को साड़ी पहनना रास आया,छत्तीसगढ भाया। छत्तीसगढ में फ़िल्म व पर्यटन…