सिंहदेव और बघेल आख़िरकार साथ नहीं आ सके अंबिकापुर।क्या सच में मौसम ख़राब था? वैसे भी राजनीति में मौसम का पूर्वानुमान दूरदर्शी लगा ही लेते हैं।अंबिकापुर में टी एस सिंहदेव का चेहरा अमरजीत भगत के गुट के पोस्टरों से फिर गायब देखिए वीडियो और तस्वीरें ‘पहल’ पर।भाजपा का मीडिया विभाग इस मामले पर भी कुंभकर्णी नींद में।
राजनीति में पद से अधिक महत्वपूर्ण दूरदर्शिता के साथ साथ आने वाले समय की पहचान कर अपने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त करने की कला का जानकार होना भी ज़रूरी…