ब्रेकिंग. कल रविवार शाम को हुए जम्मू आतंकी हमला मामले में तफ्तीश में जुटी NIA और इंडियन आर्मी की टीम

आर्मी की टीम इलाके में कर रही है सघन सर्च ऑपरेशन अभियान।

इस आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई है।

बस यूपी से तीर्थ यात्रियों को लेकर वैष्णो देवी जा रही थी।

जम्मू कश्मीर- रियासी हमले की जांच के लिए NIA की टीम हुई रवाना

NIA के एसपी लेवल के अधिकारी स्पॉट पर पहुंचकर जांच करेंगे।NIA की फोरेंसिक टीम भी जा रही है स्पॉट पर।

MHA सूत्रों के हवाले से ख़बर NIA को दी जाएगी रियासी हमले की जाँच

सूत्रों के मुताबिक नकाबपोश आतंकियों ने हमला किया था।

By @dmin

You missed