वो आखिरकार माननीय हैं। वो भी ऐसे वैसे माननीय नहीं ‘आप ‘ हैं आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन। जो इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं।मगर दिल्ली में इनकी सरकार तो चाहे जेल हो या बंदिशें ये इन पर लागू नहीं होती।

दिल्ली की हाई सिक्योरिटी जेल में मसाज कराते मंत्री सत्येन्द्र जैन का वायरल वीडियो।

इसी बात की शिकायत ईडी ने भी की थी और तिहाड़ में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी पत्र लिखकर सारी जानकारी दी थी।

बहरहाल चुनावी माहौल है अब देखना ये है कि सिद्धांतों और आमजन के लिए आवाज़ बुलंद करने का दावा करने वाली ‘आप’ पार्टी की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।क्योंकि ये वीडियो आम आदमी पार्टी को जमकर घेरने के लिए पर्याप्त मसाला साबित होगा।

अब और क्या क्या वीडियो इसी तरह वायरल होंगे इसका इंतज़ार भी जनता जनार्दन को बेसब्री से रहेगा।

By @dmin

You missed