समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए अब आम जन की राय मांगी गई।आगामी लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने बड़ा दांव खेला।देखिए विज्ञप्ति की कॉपी ‘पहल’ पर।

राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने को है वहीं काश्मीर से काश्मीर से धारा 370 ख़त्म कर भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती समान नागरिक संहिता लागू करवाने की बात का है।

केवल #UCC (#समाननागरिकसंहिता) ही BJP4India के कोर इश्यू में से एक मुद्दा था जो लागू होना रह गया था।ये मामला भी अब गरमा गया है।

लॉ कमीशन यानी विधि आयोग ने #यूसीसी (#यूनिफ़ॉर्मसिविलकोड) पर जनता जनार्दन की राय मांगी है।30 दिन का समय है कोई भी भारतीय अपने सुझाव कमीशन को दे सकता है।

प्रेस रीलिज संलग्न है! #Law_Commission

इस सुझाव के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा समेत कई संगठन भी तेज़ी से जुट गए हैं।

By @dmin

You missed