बेरहमी से की गौ-हत्या।आरोपी गिरफ्तार
स्थान–बेमेतरा
खेतों में चरने चली गई गाय की बछिया को युवक ने पीट-पीटकर मारा पुलिस ने किया मामला दर्ज।
पूरा मामला देवकर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बासीन का है जहां कल बीते शाम गांव के युवक दीपक ध्रुव की गाय की बछिया गांव के ही मुस्तकीन खान के खेत में चली गई, इससे मुस्तकीन खान ने गाय की जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं उसे पीटते पीटते गाय मालिक के घर के सामने लाया और उसके गले को मरोड़ दिया जिसके चलते उसकी गाय की मौत हो गई ।पशु मालिक के द्वारा उपरोक्त घटना की जानकारी गौसेवकों को दी गई। जिसके बाद गाय मालिक के साथ आज देवकर चौकी पहुंचकर गाय की हत्या करने वाले युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। वहीं देवकर चौकी प्रभारी तुलसी कोसिमा के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुवे आरोपी मुस्तकीन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की विवेचना की जा रही है

By @dmin

You missed