यह दृश्य चाइना का देखने को मिल रहा है चाइना में लगभग डिक्टेटरशिप पैर पसार चुकी है।
वर्तमान चीन के राष्ट्रपति शी जिपनिंग के पास बैठे चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को मार्शल उठाकर ले गए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक के बीच से।

पूर्व राष्ट्र पति कातर निगाहों से शी जिपनिंग को देखते रहे उन्हें छुआ भी पर शी जिपनिंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

चीन में अब शी जिपनिंग के आजीवन राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है।वहां जिपनिंग के बाद के दावेदारों को भी एक एक करके किनारे किया जा रहा है।

तानाशाही का आलम ये है कि जिपनिंग के विरोध में कुछ बोलना भी वहां अपराध माना जाने लगा है।

वीडियो में देखिए शी जिपनिंग के बगल में बैठे पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को किस तरह जबरन सुरक्षा कर्मी बीच मीटिंग से उठाकर ले गए।

By @dmin

You missed