बीजापुर _नेलसनार-मिरतुर-गंगालूर मुख्यमार्ग पर बेचापाल-ऐटेपाल के मध्य मुण्डा तालाब के पास सड़क के बीचो-बीच 25 किग्रा का आईईडी बरामद किया गया।

बीडीएस मिरतुर की टीम द्वारा मौके से सुरक्षित निकाल कर इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था।

माओवादियों द्वारा बड़े वाहन को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से मार्ग के बीचों-बीच लगाया गया था आईईडी।डीआरजी, थाना मिरतुर और ऐटेपाल कैम्प छसबल 9/सी कंपनी की संयुक्त कार्यवाही से एक बड़ी वारदात होने से पहले ही इसे रोक लिया गया।

25 किलो की आईईडी को निष्क्रिय किया गया।जोरदार धमाका दूर तक सुनाई दिया।

गौरतलब है कि इसी तरह की आईईडी को लगाकर नक्सली जान माल का नुकसान करते हैं।

By @dmin

You missed