आखिरकार डाॅक्टर रमन सिंह ने भी स्वीकार कर ही लिया कि आगामी चुनाव मोदी के चेहरे को आगेकर ही लड़ा जाएगा।

छत्तीसगढ़ में 15 साल के भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह जो आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, रायपुर से भानूप्रतापपुर जाते समय धमतरी में वन विश्राम गृह में चर्चा में बताया कि 2023 के छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का होगा। भाजपा सामूहिक नेतृत्व के रूप में चुनाव मैदान में उतरेगी।
इसके पहले जितने भी विधानसभा के चुनाव हुए हैं छत्तीसगढ़ में केंद्रीय नेतृत्व ने डॉ रमन सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था।
हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ के दौरे के समय स्पष्ट कर दिया था कि किसी का चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का होगा।

By @dmin

You missed