कवासी लखमा लूँगी साड़ी बांटते हुए सुर्ख़ियों में।

मंत्री का सुकमा में साड़ी लुंगी बांटते वीडियो वायरल।चुनाव से पहले ही अब इस तरह के वीडियो सामने आने लगे हैं ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि तो नहीं है लेकिन अब कांग्रेस के मंत्री को जो लगातार अपने क्षेत्र से विधायक हैं और इस बार मंत्री बने हैं उन पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है।
छत्तीसगढ़ भाजपा में मंडल से लेकर जिला से लेकर प्रदेश में बैठकों का कार्यक्रम जारी है और तो विधायक के लिए 21 टिकट भी दे दिए गए हैं।
नवंबर 2023 में होने वाले चुनाव की दृष्टि से बस्तर संभाग के अंतिम छोर के जिले सुकमा जिले में वहां के निर्वाचित कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कावासी लखमा का साड़ी और लूंगी बांटते ये वीडियो अब वायरल हो रहा है! कब का है भले ही इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है मगर आपत्तिजनक तो है ही।

By @dmin

You missed