देखिए प्रकृति की सुंदरता का ये वीडियो।मैनपाट का ये खूबसूरत नजारा।
खूबसूरत नजारा किसी यूरोपीय देश या काश्मीर का नहीं बल्कि मैनपाट का है।

ये बेहद खूबसूरत नजारा स्विट्जरलैंड या काश्मीर का नहीं बल्कि छत्तीसगढ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट का है। मैनपाट छत्तीसगढ के सरगुजा ज़िले में है और हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध है।छत्तीसगढ में आज मौसम ने कई जगहों पर फिर से करवट बदला इसके बाद कई जगहों पर जमकर ओला वृष्टि हुई है।उसी दौरान छत्तीसगढ के प्रसिद्ध हिल स्टेशन ‘मैनपाट ‘ में सैलानियों ने ये खूबसूरत दृश्य अपने कैमरे में कैद कर सबके सामने लाया है।मैनपाट में तिब्बती शरणार्थियों को बसाया गया था 60 के दशक में।तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा भी यहां आ चुके हैं।मैनपाट में तिब्बतियों के रहने के मोहल्ले को कैम्प कहा जाता है।यहां तिब्बतियों का बोद्ध धर्म का मंदिर भी है।जिसमें बौद्ध धर्म के अनुयायी पूजा व ध्यान करते हैं।

By @dmin

You missed