ब्रेकिंग जशपुर : कुनकुरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज समेत आधा दर्जन कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर् कर ली गई है!

आईपीसी की धारा 448,143,355 के तहत कुनकुरी पुलिस ने दर्ज किया है ये मामला!

कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज व कार्यकर्ताओं पर बलवा,गृह अतिचार समेत महिला को अपमानित करने का गंभीर आरोप लगा है जिसका वीडियो पहल ने दिखाया था!

यूडी मिंज पर भाजपा की महिला महामंत्री मंजू भगत के घर में घुसकर गुंडागर्दी कर धमकाने व मोबाईल छीनने का गंभीर मामला सामने आने पर स्थानीय लोगों में बहुत नाराज़गी थी!

हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुनकुरी थाने का घेराव कर की थी कार्यवाही की मांग।जिस कारण इस मामले पर कार्यवाही हुई है!

कुनकुरी पुलिस की कार्यवाही।

By @dmin

You missed