ED Breaking Details:

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की छत्तीसगढ़ जोन द्वारा बड़ी कार्यवाही आज तड़के शुरू हुई है।

ED द्वारा छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र,विशाखापट्टनम , कोलकाता सहित कुल 26 लोकेशन में चल रहा है सर्च ऑपरेशन ।कोल तस्करी और सरकारी अधिकारियों द्वारा नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने के मामले में चल रही है कार्यवाही।

ED द्वारा IPS दीपांशु काबरा,IAS अधिकारी के. डी. कांझम के यहां भी चल रही है सर्च ऑपरेशन

के के श्रीवास्तव (K K Srivastava ) नाम के बेहद प्रभावशाली शख्स के खिलाफ भी किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन। इस आरोपी को समझा जाता है छत्तीसगढ के राजनीतिक गलियारों का बेहद प्रभावशाली कनेक्शन ।राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ भी किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।इस आरोपी के आवास में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हैं कई महत्त्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज।गौरतलब है कि ईडी लगातार एक कड़ी से दूसरी कड़ी को पूरे तथ्य व प्रमाण के साथ जोड़कर ये कार्यवाही करने में लगी है।

रामगोपाल अग्रवाल के रिश्तेदार के यहां भी ईडी की टीम डटी हुई है।

ईडी की ये कार्यवाही रायपुर,भिलाई,बिलासपुर समेत कुछ अन्य लोकेशन पर लगातार चल रही है।

By @dmin

You missed