भिलाई में आरक्षक के घर पर पहुंची ईडी।

छत्तीसगढ में ईडी के दायरे अब तेजी से बढ़ रहे हैं।आज इसी क्रम में
दोपहर 3 बजे से टीम ने दी है दबिश।
पुलिस आरक्षक अमित दुबे सुपेला थाने में पोस्टेड है ।
दोपहर से ईडी की टीम कर रही पूछताछ।
थोड़ी देर पहले ही ईडी की टीम अमित दुबे को अपने साथ लेकर जाने की भी चर्चा है।
अब एक आरक्षक के घर ईडी के पहुंचने से राजनेता और कुछ पुलिस के अधिकारी सशंकित हैं।
बड़े अफसर के साथ आरक्षक का जोड़ा जा रहा लिंक।

आरक्षक के घर ईडी की दबिश।

By @dmin

You missed