ED Exclusive Breaking

ईडी की आज एक कार्यवाही में आईएएस अधिकारी राडार पर आ गए हैं।

झारखंड में एक और IAS अधिकारी आए जांच एजेंसी के रडार पर।

वरिष्ठ अधिकारी मनीष रंजन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने भेजा पूछताछ का समन।मनीष रंजन फिलहाल झारखंड में लैंड,सड़क और बिल्डिंग से जुड़े मंत्रालय में सचिव स्तर के अधिकारी हैं।झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्रालय में पूर्व सचिव थे मनीष रंजन , इसलिए भेजा गया है पूछताछ का समन।गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद अब तक हुई तफ्तीश के बाद इनका नाम आया है सामने जिससे इनकी मुसीबत बढ़ सकती है।

By @dmin

You missed