रायपुर ब्रेकिंग

विनोद तिवारी के घर में ईडी की द्वेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन।ईडी की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस हुई मुखर।

ईडी की टीम अनुपम नगर रायपुर से होते हुए धमतरी पहुंच चुकी है।सूत्रों के अनुसार धमतरी में एक निवास पर एक राइस मिल पर और एक आरा मिल पर भी दबिश दी है।

ईडी के अधिकारी से गरमागरम बहस कांग्रेस के नेता की।

एक कांग्रेस नेता ने अपने साथी के यहां छापे पर ईडी के अधिकारी से जमकर बहस की। कहा मां को कुछ नहीं होना चाहिए। ईडी के अधिकारी ने भी विनम्र जवाब दिया मगर कार्यवाही जारी रखी है।

वहीं केंद्रीय सुरक्षा बल के कई जवान हर ठिकानों पर मुस्तैद हैं।

By @dmin

You missed