सरगुजा की अंबिकापुर विधानसभा सीट से इस बार डिप्टी सी एम टी एस सिंहदेव का मुकाबला भाजपा के राजेश अग्रवाल से है और इस बार सिंहदेव को भी मशक्क्त करनी पड़ रही है!

बीती रात भाजपा के उदयपुर के कार्यालय में कांग्रेस के लोगों के द्वारा हमले का आरोप भाजपा के लोगों ने वीडियो भेजकर लगाया है!

वीडियो में मारपीट और जमकर गाली गलौच होते दिख रही है जिससे ये अंदाज़ आसानी से लग रहा है कि यहाँ जमकर बबाल हुआ है!

कांग्रेस के लोग कई गाड़ियों में पहुंचे थे ये बताया जा रहा है भयभीत भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर बंद होकर वीडियो बनाकर मदद की गुहार करते दिखे वहीं दूसरे घटनाक्रम में एक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की गाड़ी को ग्रामीणों ने लखनपुर के कुनी गांव में रोक लिया क्योंकि ये नेता अपनी धौस दिखा रहे थे जिस पर इनकी गाड़ी के शीशे ग्रामीणों ने फोड़ दिए!

By @dmin

You missed