छत्तीसगढ़ में तेज़ पटाखे के साइलेंसर का धड़ल्ले से उपयोग करने वाले को पड़ा महंगा। दुर्ग में सख़्त पुलिस अधिकारी ने कटवाया एक बुलेट का 34000 का चालान, मामला भेज दिया न्यायालय में,बुलेट चालक और मालिक को लगा ज़ोर का झटका। भारी अर्थदंड से उड़े होश।
छत्तीसगढ़ में पुलिसिंग का एक ऐसा अंदाज़ देखने को मिला जिसे जिसने भी सुना उसने पूरे प्रदेश में इस तरह की पुलिसिंग और पेट्रोलिंग की बात कही। दरअसल पूरे प्रदेश…

