
जनसंघ से लेकर भाजपा तक जब विपक्ष में थे तो अपने संकल्प पत्र में/ घोषणा पत्र में/ मतदाताओं से अपील करते थे कि हमारी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाओ हम पहले ही संविधान में संशोधन का इस बोर्ड को समाप्त कर देंगे।
लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वक्फ़ बोर्ड का एक पत्र आमजन और खासकर हिंदू संगठन में चर्चा का विषय बन गया है। सवाल ये कि पुरानी बस्ती में एक व्यापारी को वक्फ़ बोर्ड की संपत्ति के नाम पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, जिससे लोग भाजपा सरकार को ही घेर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग व सरगुजा संभाग जो आदिवासी संभाग है गंभीर धर्मांतरण की चपेट में है और अब तो छत्तीसगढ़ का मैदानी इलाका भी चपेट में आ रहा है और इस तरह के पत्र से आमजन में भी गंभीर रूप से ये चर्चा शुरु हो गई है कि इस राज्य में आखि़र हो क्या रहा है।
