
महासमुंद के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में भेजा गया है।
ये वही एस पी हैं जो कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा से खुलकर अपनी बात कह डाले थे और एक तरीके से गृह मंत्री पर ही भारी पड़ते दिखे थे।
गौरतलब है कि राज्य में पुलिसिंग को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस बल में भारी संख्या में पद खाली हैं जिसके कारण भी राज्य में पुलिसिंग कमजोर हो रही है वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री के पास कोई बड़ा या कारगर रोड मैप नहीं होना भी सरकार के लिए सरदर्द साबित हो रहा है। ये बात अलग है कि राज्य के डीजीपी अरुण देव गौतम की व्यक्तिगत छवि साफ़ सुथरी अधिकारी के तौर पर है लेकिन उन्हें भी अस्थाई डीजीपी के तौर पर ही चार्ज दिया गया है जिससे लोग कह भी रहे हैं कि उन्हें स्थाई रूप से चार्ज देकर उन्हें खुलकर काम करने की स्वतंत्रता देनी चाहिए जिससे सरकार कानून व्यवस्था के मामले में आलोचना का शिकार होने से बचे।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।
