10 लाख रुपए रिश्वत लेने वाले अधिकारी, कार्यवाही आगे बढ़ी तो,2.5 करोड़ रुपए कैश मिले। नोटों की गड्डी देख अधिकारी भी हैरान रह गए।
रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- मैसनाम रितेन कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक एवं क्षेत्रीय अधिकारी, एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी
- बिनोद कुमार जैन, प्रतिनिधि, एम/एस मोहन लाल जैन, कोलकाता
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एनएचआईडीसीएल अधिकारी एक ठेकेदार से काम से संबंधित लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत मांग रहा था।
सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
सीबीआई के मुताबिक इस मामले में आगे की जांच जारी है।
सीबीआई के द्वारा तफ्तीश के दौरान अभी तक कुल ढाई करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद किया गया है…इस मामले में शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए की घूस मांगी गई थी, लेकिन सीबीआई द्वारा कार्रवाई के दौरान ढाई करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद किया गया है
