राज्य में प्रतिनियुक्ति पर मलाईदार विभाग में जाने की परम्परा रही है। लेकिन आज एक आदेश में एक आईएफ एस को बड़े विभाग उद्यानिकी के संचालक से हटाकर पुनः वन विभाग एवं जलवायु परिवर्तन  विभाग में वापस कर दिया गया है। एस जगदीशन जो कि आईएफएस हैं इन्हें मूल विभाग में वापस कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार जो प्रति नियुक्ति पर गए थे वहां से वापस मूल विभाग में नियुक्ति पर अब बड़े अधिकारी को दुख तो हो रहा है मगर शासन का आदेश जो है तो मानना ही पड़ेगा।

वहीं अब सरकार अपनी छवि को लेकर भी इस तरह के कदम उठाने की योजना बना रही है जिससे आमजन में सरकार की छवि सुधरे मगर वो राह भी कठिनाई भरी है देखना ये है कि अब सरकार की इच्छा शक्ति प्रत्येक मामले में ऐसी ही रहती है या ढुलमुल रवैया वाली? अब ये तो समय ही बताएगा। बहरहाल वन विभाग के पीसीसीएफ श्री निवास राव को लेकर भी ननकी राम कंवर ने मुहिम छेड़ रखी है अब उस पर सरकार का रुख क्या होगा ये भी चर्चा का विषय है। ये मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि पीसीसीएफ श्रीनिवास राव के विरुद्ध ननकी राम कंवर ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को पत्र लिखा था और उस पर कार्यवाही की बात का पत्र भी आया था लेकिन जिस तरह से ये मामला ठंडे बस्ते में है उससे राज्य के ही कुछ बड़े लोग पर भाजपा के नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

By admin

You missed