गायक कुमार शानू हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं।

दरअसल व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए गायक कुमार सानू भी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट।
गायक कुमार सानू ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका।
याचिका में अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक आदि सहित अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग।
जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच 13 अक्टूबर को याचिका पर कर सकती है सुनवाई
याचिका में नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक, गायन व्यवस्था और व्याख्या, गायन का ढंग, चित्र, व्यंग्यचित्र, फोटो, समानता के इस्तेमाल पर रोक की भी मांग की है।
गायक कुमार सानू ने पर्सनालिटी राइट की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल गायक कुमार सानू ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों को कानूनी सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
