पूर्व गृह एवं वन मंत्री ननकी राम कंवर ने पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ शासन पुलिस मुख्यालय रायपुर को 6 अक्टूबर 2025 को एक पत्र प्रेषित कर उनके समर्थकों को कुछ अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित किया जाना उन्हें नियम विरुद्ध विभिन्न स्थानों में बैठकर उन्हें प्रताड़ित करना उनके मोबाइल जप्त करना के साथ अपने बेटे को शराब पिलाकर लाकर माहौल खराब करने का प्रयास करना ऐसे षड्यंत्र करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की पत्र लिखकर की है।


पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर भाजपा के वरिष्ठ और साफ़ सुथरी छवि के नेता हैं ऐसे में इनका कलेक्टर कोरबा के विरूद्ध मोर्चा खोलकर अपनी ही सरकार को घेरने पर अंदर ही अंदर सरकार की फजीहत भी करवा रहा है वहीं सूत्रों की मानें तो संघ के भी कुछ लोग ननकी राम कंवर के सपोर्ट में हैं और राज्य में अनियंत्रित नौकरशाही को लेकर जमकर नाराज़ हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के दिन ही हुए इस नाटकीय घटनाक्रम से अमित शाह भी नाराज़ बताए जा रहे हैं ऐसा सूत्र बता रहे हैं वहीं भाजपा के राज्य में लचर संगठन पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं और इसकी शिकायत संघ के बड़े पदाधिकारियों से भी की गई है।
