40 किलो सोना ईडी ने जप्त किया है। लॉकर खोलते ही सोने की ईंट नुमा बिस्कुट बरामद हुई है।


ईडी की बड़ी कार्रवाई:
ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में 40 किलो सोना बरामद, अब तक 150 करोड़ की जब्ती की है। कांग्रेस पार्टी के विधायक से जुड़े मामले पर ईडी की ये बड़ी कार्यवाही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बेंगलुरु ज़ोनल इकाई ने 9 अक्टूबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत के.सी. वीरेन्द्र और अन्य के खिलाफ की जा रही जांच में तलाशी अभियान चलाया। यह मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए आम जनता से ठगी से जुड़ा है। कांग्रेस
तलाशी के दौरान चाल्लेकेरे स्थित दो लॉकरों से 40 किलो 24 कैरेट सोने की ईंटें बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹50.33 करोड़ बताई गई है। इससे पहले भी ईडी ने इस मामले में ₹103 करोड़ मूल्य की संपत्तियां ज़ब्त की थीं, जिनमें सोना, नकदी, आभूषण, बैंक खातों और लग्जरी वाहनों शामिल थे। इस तरह अब तक कुल ज़ब्ती 150 करोड़ रूपये से अधिक पहुंच चुकी है।
