सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर हमले का प्रयास।
राकेश किशोर नाम के वकील को लिया गया हिरासत में… सुप्रीम कोर्ट की पुलिस के द्वारा लिया गया है हिरासत में और युवक राकेश किशोर से की जा है पूछताछ….नई दिल्ली जिला के DCP और सुप्रीम कोर्ट के DCP भी मौके पर हैं मौजूद
“सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
सूत्रों के अनुसार
सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश पर जूते फेंकने की कोशिश की गई थी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पेशे से वकील है। आरोपी का नाम किशोर है।
सूत्रों का कहना है कि जूते फेंकने से पहले शख्स चिल्लाया- “सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
