
आज अंबिकापुर में एक पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती पर एक सिरफिरे आशिक ने इसलिए ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया क्योंकि युवती उससे ही बात करे किसी और से नहीं।
अचानक हुए इस हमले से हर कोई हैरान रह गया क्योंकि युवती और युवक दोनों कुसमी क्षेत्र के हैं साथ ही दोनों एक दूसरे से परिचित भी थे।
हमले के बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई।
ताबड़तोड़ चाकू से हमला करके युवक भाग निकला लेकिन मोहल्ले के एक सरकारी शिक्षक ने अपनी बाईक से उसका पीछा कर धर दबोचा। केरना नाम के इस शिक्षक ने साहस का परिचय दिया और हमलावर को धर दबोचा तब तक और लोग भी पहुंच गए।
इस तरह की आकस्मिक वारदात समाज की दिशा दशा पर भी प्रश्न खड़ी कर रही हैं क्योंकि इन घटनाओं के लिए हम आज की युवा पीढ़ी तक अच्छी सोच नहीं पहुंचा रहे और बढ़ती अश्लीलता, सोशल मीडिया पर गंदगी ये सब भी महत्वपूर्ण हैं जिस पर हमें सोचना पड़ेगा क्योंकि इन घटनाओं के लिए हम पुलिस को नहीं बल्कि सामाजिक संरचना पर प्रश्न उठाकर उसके निदान के लिए सकारात्मक प्रयास शुरू करें जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
