
छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है जिसमें सबसे जनसंपर्क में वरिष्ठ आई ए एस डॉक्टर रोहित यादव को सचिव बनया गया है साथ ही पी दयानंद को इस महत्वपूर्ण प्रभार से मुक्त कर बाकी विभाग में यथावत रखा गया है।
वहीं सुब्रत साहू और रेणु पिल्ले समेत सोनमणि बोरा के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। पूरी सूची संलग्न है।



