क्रिकेटर युवराज सिंह दोपहर से ईडी कार्यालय में गए और अभी निकले।

Time: 07: 47PM

क्रिकेटर युवराज सिंह से आज की पूछताछ हुई पूरी… ED मुख्यालय में हो रही थी युवराज सिंह से पूछताछ…आज दोपहर करीब सवा 12 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे थे युवराज सिंह।

रिपोर्ट आलोक शुक्ल।

गौरतलब है कि

सुरेश रैना , शिखर धवन , रॉबिन उथप्पा के बाद अब मंगलवार 23 सितंबर को क्रिकेटर युवराज सिंह और 24 सितम्बर को फिल्म अभिनेता सोनू सूद से ईडी करेगी पूछताछ

जांच एजेंसी के रडार पर कई और क्रिकेटर और फिल्म अभिनेता,

ईडी ने पिछले सप्ताह भेजा था युवराज सिंह को पूछताछ का समन

भारतीय क्रिकेट के सुपर क्रिकेटर रहें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और चर्चित फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा पूछताछ का समन भेजा गया है और युवराज सिंह को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है . सूत्र के मुताबिक एक कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी एप्प से जुड़े मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जांच एजेंसी युवराज सिंह से पूछताछ करना चाहती है . लिहाजा इसी बात की गंभीरता को देखते हुए क्रिकेटर युवराज सिंह को पूछताछ का समन भेजा गया था . ईडी द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक पूछताछ के लिए युवराज सिंह को दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में 23 सितंबर को बुलाया गया है और फिल्म अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए 24 सितम्बर को बुलाया गया है , मामले की अगर बात करें तो ” वन एक्स बेट ” (I X Bet –Online Betting company ) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा तफ्तीश के दौरान युवराज सिंह का नाम भी सामने आया था , अब जांच एजेंसी ईडी पूछताछ के दौरान ये जानना चाहेगी की — क्या युवराज सिंह और सोनू सूद को इस अवैध सट्टेबाजी एप्प के माध्यम से कोई पैसा मिला था या नहीं ? क्या इस सट्टेबाजी एप्प के जुड़े लोगों , आरोपियों के द्वारा उनको संपर्क किया गया था या नहीं ? इसका मतलब साफ है की जांच एजेंसी के पास जो सबूत हैं और जो इनपुट्स हैं उनको और बेहतर तरीके से खंगालने के लिए पहले युवराज सिंह से पूछताछ की जाएगी उसके बाद विस्तार से आगे इस मामले में तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ाया जाएगा .

By admin

You missed